WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare घर बैठे वोटर आई़़डी को आधार से करें लिंक, ये रहा स्टेपवाइज प्रोसेस

Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare घर बैठे वोटर आई़़डी को आधार से करें लिंक, ये रहा स्टेपवाइज प्रोसेस: आजकल आधार कार्ड हम भारतियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन गया है, इस आधार कार्ड मे आपकी सारी इनफार्मेशन मौजूद रहती है, और इसके साथ इसमें अगर आपका एक बार रजिस्ट्रेशन हो गया, तो कभी भी आपका दूसरा आधार कार्ड नहीं बन सकता, जिस वजह से आधार कार्ड अन्य सभी पहचान पत्रों से अलग है। अभी हाल ही मे वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की बात सामने रखी गई है। क्योंकी आधार कार्ड वोटर आईडी लिंक होने से एक आदमी दोबारा वोट करते हुऐ आसानी से पकड़ा जा सकता है। यह तरीका चुनावी धांधली को कम करेगा। आज इस आर्टिकल मे नीचे आपको बताएंगे की कैसे आप आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कर सकते है। हालांकि वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना आप पर है, केंद्र सरकार ने इस प्रक्रिया को अनिवार्य नहीं किया है।

Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

Why You have to Link Votar ID from Aadhar Card

Voter ID card को Aadhar card से जोड़ने का केंद्र सरकार ने लोकसभा मे ज़ब बिल पेश किया तो उस समय विपक्ष को जवाब देते समय निम्नलिखित फायदों को बताया गया था जो नीचे दिए गए है :

  • 1. आधार कार्ड व वोटर आईडी लिंक होने से फर्जी मतदान को रोका जा सकता है।
  • 2. इस प्रक्रिया से एक वोटर के लिए एक ही वोटर आईडी बनेगी, जो चुनावी प्रक्रिया मे पारदर्शिता लाएगी।
  • 3. अब इस प्रक्रिया के बाद एक ही व्यक्ति अलग अलग जगहों से वोटिंग नहीं कर सकेगा।

Votar ID Link with Aadhar Card Required Documents

Votar ID Link with Aadhar Card प्रोसेस को करने के लिए आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • आधार लिंक ईमेल आईडी

How to link Votar ID from Aadhar Card

आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के लिए प्रक्रिया बहुत ही आसान है, जिसे आप अपने घर बैठे भी कर सकते है और इस प्रक्रिया को पूरा करने मे करीब 10 मिनट का ही समय लगता है। वोटर आईडी को पांच माध्यमों से आप आधार कार्ड से लिंक कर सकते है ये 5 माध्यम नीचे दिए गए है।

Votar ID Link with Aadhar Card through NVSP Portal

Votar ID Link With Aadhar Card प्रक्रिया को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से भी किया जा सकता है, इस प्रक्रिया के स्टेप्स नीचे दी गई है :

  1. सबसे पहले आपको www.nvsp.in पेज पर जाना होगा।
  2. इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर जाकर आपको इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद अपने वोटर आईडी की डिटेल दर्ज करनी होगी।
  4. अब लेफ्ट साइड मे फीड आधार कार्ड लिखा नजर आएगा उस पर क्लिक करके डिटेल्स और इपीआईसी नंबर डालना होगा।
  5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो आपको भरना होगा।
  6. अब आपको वोटर आईडी से आधार लिंक का मैसेज प्राप्त होगा, जिसका मतलब आपका वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हो गया।

Votar ID Link with Aadhar Card through BLO

Votar ID को Aadhar Card से लिंक करने की प्रक्रिया को आप अपने यहाँ के बूथ लेवल ऑफिसर BLO की सहायता से भी करा सकते है जिसके लिए प्रोसेस नीचे दिए गए है :

  • सबसे पहले आपको अपने बीएलओ के पास जाकर वोटर आईडी – आधार कार्ड लींकिंग फॉर्म लेना होगा।
  • इस आवेदन फॉर्म को भरकर आपको अपने बीएलओ के पास जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपके द्वारा भरी जानकारी को वारीफिकेशन के लिए भेजा जाएगा।
  • वारीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

Votar ID Link with Aadhar Card through Votar Helpline App

Votar ID Link with Aadhar Card की प्रक्रिया आप वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए भी कर सकते है, जिसका प्रोसेस नीचे दिया गया है :

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा।
  2. जिसका बाद आपको अपने भाषा का चुनाव करना होगा।
  3. अब आपको होम पेज पर वोटर कार्ड से रिलेटेड कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।
  4. यहाँ दिए ऑप्शन मे से आपको वोटर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ वोटर सर्विस दिखाई देंगी, इनमें से आपको सबसे लास्ट मे दिए गए ऑप्शन इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म या फॉर्म 6 B को क्लिक करके ओपन करना होगा।
  6. फ़िर अगले पेज पर लेट्स स्टार्ट पर क्लिक करके अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको ओटीपी वारीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  7. फ़िर अगले पेज पर आपको yes I have voter ID number पर क्लिक करना होगा।
  8. इसके बाद आपको वोटर आईडी नंबर डालकर अपने राज्य को चयनित करना होगा।
  9. इसके बाद आपको फेच डिटेल वारीफिकेशन करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  10. अगले पेज पर 6B फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
  11. इसके नेक्स्ट पेज पर आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी व अन्य डिटेल भरनी होगी, जिसको कन्फर्म करते ही आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, और आपका फॉर्म 6 B सबमिट हो जाएगा।
  12. इसके बाद आपकी डिटेल का वारीफिकेशन करके आपका वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा।

Votar ID Link with Aadhar Card through SMS

Votar ID link with Aadhar Card की प्रक्रिया को एसएमएस द्वारा भी कर सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से <वोटर आईडी नंबर> स्पेस <आधार कार्ड नंबर> मैसेज टाइप करके 166 या 5169 नंबर पर सेंड कर देना होगा, कुछ समय लेने के बाद आपका वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

Votar ID Link with Aadhar Card through Call Centre

Votar ID Link with Aadhar Card की प्रक्रिया को आप कॉल सेंटर की सहायता से भी कर सकते है, जिसके लिए सबसे पहले आपको 1950 पर कॉल करना होगा फ़िर आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा, जिसके बाद आपको अपने आधार कार्ड नंबर को डायल करना होगा और कुछ समय बाद आपको मैसेज मिल जायेगा की आपका वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हो गया है।

Important Links

Voter ID ko Aadhar Card se Link

Click Here

Voter Helpline App Download

Click Here
Official Website

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Scroll to Top