WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

SSC CGL Recruitment 2022 एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 का 20000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

SSC CGL Recruitment 2022 एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 का 20000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी: एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी सीजीएल में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। एसएससी सीजीएल भर्ती का नोटिफिकेशन 20000 से अधिक पदों पर जारी किया है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर 2022 से शुरू हो गए हैं। जबकि एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2022 तक रखी गई है। एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 की योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस और विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी है। लेकिन अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक अवश्य देख लें।

SSC CGL Recruitment 2022

SSC CGL Recruitment 2022 Overview

Organization Name Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Various Graduate Level Posts
Advt No. SSC CGL 2022
Vacancies 20000+
Salary/ Pay Scale Varies Post Wise
Job Location All India
Category Govt Jobs
Mode of Apply Online
Start form 17/09/2022
Last Date to Apply 8/10/2022
Official Website ssc.nic.in

SSC CGL Recruitment 2022 Application fee

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

SSC CGL Recruitment 2022 Age Limit

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 में अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग रखी गई है। जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर होगी। इसमें आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

Post Name Department Age Limit
Assistant Audit Officer Indian Audit & Accounts Department under C&AG Max 30 years.
Assistant Accounts Officer
Assistant Section Officer Central Secretariat Service 20 – 30 years
Intelligence Bureau Max 30 years
Ministry of Railway 20 – 30 years
Ministry of External Affairs
AFHQ
Assistant Other Ministries / Departments 18 – 30 years
20 – 30 years
Assistant Section Officer Max 30 years.
Inspector of Income Tax CBDT
Inspector (Central Excise) CBIC
Inspector (Preventive Officer)
Inspector (Examiner)
Assistant Enforcement Officer Directorate of Enforcement, Department of Revenue Upto 30 years
Sub Inspector Central Bureau of Investigation 20 – 30 years
Inspector Posts Department of Post 18 – 30 years
Inspector Central Bureau of Narcotics Max 30 years
Assistant Other Ministries/ Departments
Assistant / Superintendent
Divisional Accountant Offices under C&AG
Sub Inspector National Investigation Agency (NIA) Upto 30 years
Junior Statistical Officer M/o Statistics & Programme Implementation. Upto 32 years
Statistical Investigator Grade-I Registrar General of India Max 30 years
Auditor Offices under C&AG 18 – 27 years
Other Ministry/ Departments
Offices under CGDA
Accountant Offices under C&AG
Accountant / Jr Accountant Other Ministry/ Departments
Senior Secretariat Assistant/UDC Central Govt. Offices/ Ministries other than CSCS
Tax Assistant CBDT
CBIC
Sub-Inspector Central Bureau of Narcotics
Upper Division Clerk Dte. Gen Border Road Organisation (MoD)

SSC CGL Recruitment 2022 Educational Qualifications

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट या समकक्ष रखी गई है.

Post Name Qualification
Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer Graduate + CA/CS/MBA (Desirable)
Junior Statistical Officer (JSO) Post Graduate with 60% Marks in Maths in 12th Class
OR 
Graduate with Statistics
Other Posts Graduate in Any Stream

SSC CGL Recruitment 2022 Selection Process

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस हेतु निम्न चरण रखे गए हैं।

  • Tier-1: Written Exam (CBT)
  • Tier-2: Written Exam (CBT)
  • Tier-3: Descriptive Test (Essay, Letter)
  • Tier-4: DEST/ CPT
  • Document Verification
  • Medical Examination

SSC CGL Recruitment 2022 Syllabus & Exam Pattern

एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन 4 चरणों में किया जाएगा। एसएससी सीजीएल एग्जाम का आयोजन चार चरणों में किया जाता है। प्रत्येक चरण की तैयारी के लिए समय दिया जाता है। सबसे पहले प्रथम चरण में सीबीटी एक्जाम होती है। प्रथम सीबीटी एक्जाम को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी सीबीटी सेकंड और सीबीटी थर्ड के लिए क्वालीफाई होते हैं। इसके बाद यदि आपने कुछ खास पदों के लिए आवेदन किया होगा तो ही आप को चौथे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी प्रिय फोर्थ का एग्जाम पास नहीं कर पाता है, तो इस स्थिति में उसे वह पद दिए जाएंगे, जिनके लिए कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी की जरूरत नहीं है। यदि आपको एक अच्छी ग्रेड-पे की जॉब चाहिए तो आपको कंप्यूटर टेस्ट के लिए भी मेहनत करनी होगी। एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 सिलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न की विस्तृत जानकारी अधिकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Tier

Type of Exam Mode of Exam

Tier – I

Objective Multiple Choice Computer-Based (Online)
Tier – II Objective Multiple Choice

Computer-Based (Online)

Tier – III

Descriptive Paper in English or Hindi Pen and Paper mode (Offline)
Tier – IV Skill Test: Data Entry Speed Test (DEST)/ Computer Proficiency Test (CPT)

Wherever Applicable (Not necessary for all the post)

Document Verification

Applicable for all

चरण 1: एसएससी सीजीएल टियर 1st

Subject

No. of Questions Maximum Marks

General Intelligence and Reasoning

25 50

General Awareness

25 50
Quantitative Aptitude 25

50

English Comprehension 25

50

Total

100

200

Time : 60 Minutes (Total)

  • टियर – 1 में चार विषयों से सवाल पूछे जाते हैं (गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य विज्ञान , अंग्रेजी ).
  • सभी विषय से 25 सवाल पूछे जाते हैं यानि कुल मिला कर 100 सवाल पूछे जाते हैं.
  • आपको एसएससी सीजीएलपूरे 60 मिनट दिए जाते हैं इन 100 सवालो को हल करने में.
  • हर सही जवाब पर 2 अंक आवंटित किये जाते हैं. वहीं हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटे जाते हैं.

चरण 2 : एसएससी सीजीएल टियर 2nd

Subject

No. of Questions Maximum Marks

Paper-I: Quantitative Abilities

100 200

Paper-II: English Language and Comprehension

200 200
Paper-III: Statistics 100

200

Paper-IV: General Studies (Finance and Economics) 100

200

Time : 120 Minutes (for each Paper)

  • In Tier-II, there will be negative marking of 0.25 for each wrong answer in Paper-II (English Language and Comprehension) and of 0.50 marks for each wrong answer in Paper-I, Paper-III and Paper-IV.

चरण 3: एसएससी सीजीएल टियर 3rd

Mode of Examination

Scheme of Examination Maximum Marks

Pen and Paper mode

Descriptive Paper in English or Hindi(Writing of Essay/ Precis/ Letter/ Application etc.)

100

Time Allowed : 60 Minutes

  • टियर -3 लिखित टाइप का होता है. इसमें निबंध लेखन/प्रेसी राइटिंग / या पत्र लेखन आता है.

चरण 4: एसएससी सीजीएल टियर 4th

Computer Proficiency Test/ Skill Test (wherever applicable)/ Document Verification will also be conducted as per the provisions of the notice of examination.

नोट :

  • Paper-I and Paper-II are compulsory for all posts.
  • Paper-III will be for only those candidates who apply for the post of Junior Statistical Officer (JSO) and who are shortlisted in Tier-I for this Post/Paper.
  • Paper-IV will be for only those candidates who are shortlisted in Tier-I for Paper-IV, i.e., for the posts of Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer.

How to Apply SSC CGL Recruitment 2022

SSC CGL Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस क्या है। एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किस तरह कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों को नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार करना होगा।

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके पश्चात SSC CGL Recruitment 2022 के अधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
  • इसके बाद नीचे दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें। एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिगनेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद फार्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लेंं।

SSC CGL Recruitment 2022 Important links

Start SSC CGL Online form

17/09/2022

Last Date Online Application form

8/10/2022
Apply Online

Click Here

Official Notification

Click Here
Official Website

Click Here

Join Telegram/ WhatsApp Group

Click Here

SSC CGL Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से भर सकते हैं?

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर 2022 से शुरू हो होंगे।

SSC CGL Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जा सकते हैं?

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अक्टूबर 2022 तक भरे जा सकते हैं।

SSC CGL Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन किस तरह करें?

एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Scroll to Top