WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

ATM Card Bina Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

ATM Card Bina Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले: आज की डिजिटलाइजेशन के युग में नई-नई तकनीकी का इस्तेमाल हो रहा है. तकनीकी मैं बदलाव एटीएम में भी हो रहा है. कुछ समय पहले एटीएम में रुपए एटीएम कार्ड द्वारा ही निकाले जाते थे. लेकिन अब इस तकनीक में भी बदलाव किया गया है. अब बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं. एटीएम कार्ड खो जाने का डर, टूटने का डर आदि भी रहता है. यदि चोरी हो जाएगी तो भी पैसे निकलने का डर रहता है. एटीएम कार्ड के साथ यह परेशानी होती है कि हमेशा साथ कैरी करना पड़ता है. एटीएम कार्ड के ना होने से एटीएम में पैसे नहीं निकाले जाते थे.लेकिन अब बिना एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की प्रक्रिया बताएंगे.

ATM Card Bina Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

ATM Card Bina Paise Kaise Nikale एटीएम कार्ड बीना पैसे कैसे निकले

एटीएम कार्ड बिना पैसे निकालने की सुविधा एसबीआई बैंक द्वारा दी गई है. एसबीआई बैंक द्वारा एक ऐप लांच की गई है. इस ऐप के माध्यम से आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर योनो एसबीआई ऐप को डाउनलोड करना होगा. योनो एप एसबीआई बैंक की आधिकारिक ऐप है. इसकी सहायता से आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.

योनो एप के द्वारा आप चार प्रकार की सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं

  • Atm Machine : बिना डेबिट कार्ड से 20,000 रुपये तक Withdraw होगा.
  • Merchant POS : मर्चेंट POS से एक दिन में 2000 रुपये प्राप्त होगा.
  • Customer Service Points (CSP) : कस्टमर सर्विस पॉइंट (एससीपी) से Transaction Limit 10,000 रुपये है.
  • Cardless Shopping : कार्डलेस शौपिंग से बिना Debit Card के 10,000 रुपये का Shopping कर सकते है.

SBI एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने का तरीका

    1. सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से योनो ऐप डाउनलोड करना होगा.
    2. योनो एप डाउनलोड हो जाए तब उसे ओपन करना होगा.
    3. योनो एप मे सबसे पहले आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा.ATM Card Bina Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
    4. लॉगइन होने के बाद योनो कैश(Yono Cash) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.ATM Card Bina Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
    5. योनो कैश के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए एटीएम के विकल्प का चयन करना है.
    6. इसके बाद आपके अकाउंट की जानकारी दिखाई देंगी.ATM Card Bina Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले: आज की डिजिटलाइजेशन के युग में नई-नई तकनीकी का इस्तेमाल हो रहा है. तकनीकी मैं बदलाव एटीएम में भी हो रहा है. कुछ समय पहले एटीएम में रुपए एटीएम कार्ड द्वारा ही निकाले जाते थे. लेकिन अब इस तकनीक में भी बदलाव किया गया है. अब बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं. एटीएम कार्ड खो जाने का डर, टूटने का डर आदि भी रहता है. यदि चोरी हो जाएगी तो भी पैसे निकलने का डर रहता है. एटीएम कार्ड के साथ यह परेशानी होती है कि हमेशा साथ कैरी करना पड़ता है. एटीएम कार्ड के ना होने से एटीएम में पैसे नहीं निकाले जाते थे.लेकिन अब बिना एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की प्रक्रिया बताएंगे. ATM Card Bina Paise Kaise Nikale एटीएम कार्ड बीना पैसे कैसे निकले एटीएम कार्ड बिना पैसे निकालने की सुविधा एसबीआई बैंक द्वारा दी गई है. एसबीआई बैंक द्वारा एक ऐप लांच की गई है. इस ऐप के माध्यम से आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर योनो एसबीआई ऐप को डाउनलोड करना होगा. योनो एप एसबीआई बैंक की आधिकारिक ऐप है. इसकी सहायता से आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. योनो एप के द्वारा आप चार प्रकार की सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं Atm Machine : बिना डेबिट कार्ड से 20,000 रुपये तक Withdraw होगा. Merchant POS : मर्चेंट POS से एक दिन में 2000 रुपये प्राप्त होगा. Customer Service Points (CSP) : कस्टमर सर्विस पॉइंट (एससीपी) से Transaction Limit 10,000 रुपये है. Cardless Shopping : कार्डलेस शौपिंग से बिना Debit Card के 10,000 रुपये का Shopping कर सकते है. SBI एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने का तरीका सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से योनो ऐप डाउनलोड करना होगा. योनो एप डाउनलोड हो जाए तब उसे ओपन करना होगा. योनो एप मे सबसे पहले आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा. लॉगइन होने के बाद योनो कैश(Yono Cash) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. योनो कैश के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए एटीएम के विकल्प का चयन करना है. इसके बाद आपके अकाउंट की जानकारी दिखाई देंगी. अब आपको Withdrawal राशि दर्ज करनी होगी. इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें. जब आपने योनो ऐप में रजिस्टर किया था उस समय 6 अंको की एक पिन बनाई गई थी. वह पिन डालनी है. उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें. अब आपके द्वारा भरी गई जानकारी प्रदर्शित होंगी. उसके बाद आई एग्री टू द टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक कर कंफर्म करें. अब आपके एसबीआई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर योनो कैश ट्रांजैक्शन पिन प्राप्त होगी इस पिन की वैधता 4 घंटे होगी. यह पिन एटीएम में डाल कर निर्धारित राशि निकाल सकते हैं. Yono Sbi App को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
    7. अब आपको Withdrawal राशि दर्ज करनी होगी.
    8. इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
    9. जब आपने योनो ऐप में रजिस्टर किया था उस समय 6 अंको की एक पिन बनाई गई थी. वह पिन डालनी है.
      उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.ATM Card Bina Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
  1. अब आपके द्वारा भरी गई जानकारी प्रदर्शित होंगी.
  2. उसके बाद आई एग्री टू द टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक कर कंफर्म करें.
    अब आपके एसबीआई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर योनो कैश ट्रांजैक्शन पिन प्राप्त होगी इस पिन की वैधता 4 घंटे होगी.
  3. यह पिन एटीएम में डाल कर निर्धारित राशि निकाल सकते हैं.

Yono Sbi App को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Scroll to Top